उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में बजरंग
दल प्रांतीय संगठन ने कल तिरंगा यात्रा
निकाल कर कासगंज में मारे गए चंदन
गुप्ता को श्रद्धांजलि दी इस यात्रा में
संगठन के सेकड़ो लोग मौजूद रहे।वंही जिले
का पुलिस विभाग भी सतर्क दिखाई दीया।
Vo...............26 जनवरी को कासगंज में तिरंगा
यात्रा निकलने के दौरान दो समुदाय
में हुई हिंसक घटना में चंदन गुप्ता
की मौत के बाद पूरे देश के साथ साथ फ़िरोज़ाबाद
में आज बजरंग दल के प्रांतीय संगठन के
सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ताओ
ने एकत्रित होकर हाथो में तिरंगा
और भगवा झंडा लेकर पूरे शहर में यात्रा
निकाली और जमकर नारे बाजी की ।बाद में
भारत माता की मूर्ति पर माला चढ़ाकर चंदन
गुप्ता की फ़ोटो पर फूल चढ़ाकर और एक मिनट
का मौन करके श्रधांजलि दी।इस यात्रा के
दौरान फ़िरोज़ाबाद पुलिस भी सतर्क रही।
बाईट-....जिला सह्योजक रघु धाकरे ने मिडिया
से बात करते हुए कहा -तिरंगा यात्रा अपने
भाई चंदन गुप्ता के श्रधांजलि के
लिए निकली गई है जो 26 जनवरी को देश द्रोही
लोगो द्वारा उनकी जो मौत हुई है इस लिए
निकली गई है।हमारे देश को जो आजादी मिली
थी उसके लिए अपनी मां पत्नियों और
बहनों ने न जाने कितने भी शहीद कर दिए थे।तब
ये आजादी मिली थी और अब आजाद देश मे
हम तिरंगा स्वतंत्र तरीके से नही फेहरा
सकते है।जिस प्रकार से गड़तंत्र दिवस
को हमारा भाई चंदन अपने दोस्तों के
साथ तिरंगा लेकर खुशी मना रहा था।तभी
कुछ देशद्रोहियो ने आकर चंदन भाई को
शहीद कर दिया।क्या हम स्वतंत्र देश
मे आजादी से तरंग नही फेहरा ध्वज नही
फेहरा सकते तो क्या हम अपने देश मे स्वंत्र
नही है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से
संजीव कुमार की रिपोर्ट 6
एंकर... उत्तर प्रदेश के शामली में एक बार
फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इस
मुठभेड़ में 2 दर्जन से ज्यादा आपराधिक
मामलों में फरार चल रहे बावरिया गिरोह
के शातिर बदमाश रामपाल बावरिया को पुलिस
ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मुठभेड़ में रामपाल बावरिया पुलिस की
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया
है, जिसको पुलिस ने उपचार के लिए हायर
सेंटर में भर्ती कराया है।
आपको बता दें कि पिछले 16 घंटों में शामली
पुलिस की लगातार यह तीसरी मुठभेड़
है, जिसमें 6 बदमशो को अब तक गिरफ्तार
कर चुकी है जिनमें से 5 बदमाशों को पुलिस
की गोली लगी है।
वीओ... दरअसल आपको बता दें कि यह मामला
जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र
के गांव अहमदगढ़ के पास का है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो
युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने
के लिए क्षेत्र में घूम रहे हैं, पुलिस
ने जब दोनों युवकों को रोकना चाहा तो
युवकों ने पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग
शुरू कर दी।
जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग
करते हुए आरोपी बदमाश को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जब घायलबदमाश को गिरफ्तार किया
उस वक़्त जवाबी करवाई में बदमाश के पैर
में गोली लगी थी जिस की वजह से वो भागने
में सफल नहीं हो पाया , हालांकि मौके का
फायदा उठा कर गिरफ्तार बदमाश का 1 साथी फरार
होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में
पुलिस जुटी है।
पुलिस की गिरफ्त में आया घायल बदमाश
रामपाल बावरिया है जो बावरिया गिरोह
का सक्रिय सदस्य बताया जाता हैं, जिसके
ऊपर 2 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज
हैं।
पुलिस ने घायल बदमाश को हायर सेंटर में
इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर उसका
उपचार चल रहा है।
गिरफ्तार बदमाश में ऊपर उत्तर-प्रदेश
के अलावा हरियाणा में कई गंभीर वारदातो
में मामले दर्ज है।
आपको बता दें कि इस शामली में पिछले
16 घंटों में पुलिस और बदमाशों के बीच
यह तीसरी मुठभेड़ है, इन तीनों मुठभेड़
में पुलिस ने 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार
किया है जिनमें से 5 बदमाश गोली लगने
से घायल भी हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के शामली से फुरकान
जंग की रिपोर्टउत्तर प्रदेश के बलिया
जनपद के जिला सत्र न्यायालय से दहेज
हत्या का आरोपी पेशी के दौरान पुलिस की
कस्टडी से फरार हो गया । कैदी के फरार
होने की सूचना पर जिला प्रशासन में
हड़कंप मच गया।
वही पुलिस अधीक्षक बलिया ने कहा फरार
कैदी की तलाश की जा रही है दोषी पुलिस
वालों के खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी
। वी ओ 1 - योगी सरकार
में यूपी पुलिस कितनी मुस्तैद है इसका
नज़ारा देखने को मिला बलिया में जहां जिला
न्यायालय से पुलिस को चकमा दे कर दहेज
हत्यारोपी अभियुक्त फरार हो गया।
इसकी जानकारी होते ही प्रशासनिक गलियारे
में हड़कम्प मच गया।
पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गये
है।रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के राकेश
तिवारी दो वर्षो से जेल में सजा काट
रहा था।
आज पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर
फरार हो गया ।न्यायालय में पेशी के दौरान
सुरक्षा खामियों का फायदा अक्सर कैदी
उठाते रहते है । बलिया जिला न्यायालय से
फरार कैदी राकेश तिवारी भी 7 अन्य कैदियों
के साथ पेशी के लिए आया । जहां सभी कैदियों
की गिनती हुई और पेशी के बाद पुलिस कर्मियों
की लापरवाही का फायदा उठाते हुए फरार हो
गया । हालांकि दहेज हत्या के जुर्म में
2 साल से जेल में बंद राकेश तिवारी के
केस की आज फाइनल हियरिंग थी । वही पुलिस अधीक्षक
अनिल कुमार का कहना है की हत्यारोपी
की तलाश की जा रही है और पूरे मामले
की जांच कर जो भी दोसी पाया जाएगा उसके
खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।उत्तर प्रदेश
के बलिया से रांणा प्रताप सिंह की रिपोट
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét